फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
बाजपुर, उधमसिंहनगर के बाजपुर में बीती देर रात एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई, जिससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी। उधर सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया था।
उधम सिंह नगर के बाजपुर स्थित चकरपुर गांव की एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद उन्होंने आग लगने की की सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान का सामान जलकर खाक हो गया था। वहीं, दुकान मालिक ने बताया कि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शॉट शर्किट के कारण आग लगी है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।