सांसद टम्टा व जिले के विधायकों ने कोरोना वायरस रोकथाम के लिए अपनी निधियों से जारी की धनराशि
अल्मोड़ा, जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं आवश्यक उपकरणों आदि के लिए सासंद सहित विधायको ने अपनी-अपनी निधि से धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सासंद अजय टम्टा द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए 2.25 करोड़ रूपये दिये हंै। जिसमें जनपद अल्मोड़ा हेतु कुल 96.00 लाख रूपये दिये गये है। वही जनपद के विधायकगणों द्वारा दिये जाने वाली 15-15 लाख रूपये की धनराशि जो कुल 90.00 लाख रूपये है उसमें से 60.00 लाख रूपये की धनराशि कोरोना वायरस रोकथाम हेतु प्राप्त हो चुकी है।